एनिमेशन क्या होता है – आधुनिक युग में अपने एनिमेशन नाम काफी सुना होगा तो आज हम अपनी पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि एनिमेशन क्या होता है। और एनिमेशन कैसे बनाते हैं। और साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि एनिमेशन कितने टाइप्स के होते हैं। अगर आपको एनिमेशन के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आज हम आपको एनिमेशन की पूरी डिटेल से देने वाले हैं। अगर आपको एनिमेशन के बारे में जानना है तो आपको हमारी पोस्ट पहले से अंत तक अच्छे से पढ़नी होगी। तो आइए अब बात करते हैं एनिमेशन की।
Animation क्या होता है ?
आजकल आपने देखा होगा कि हर घर में छोटे बच्चे टीवी पर या ऑनलाइन इंटरनेट पर, यूट्यूब पर कार्टून वीडियोस, फिल्में, नाटक इत्यादि देखते रहते हैं। और वह इन वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। तो एनिमेशन भी इसी से जुड़ा है क्योंकि एनिमेशन द्वारा ही कार्टून बनाते हैं। कार्टून बनाने की प्रक्रिया कोई एनिमेशन बोला जाता है।
Animation वाली वीडियोस का आजकल बहुत ही ज्यादा प्रभाव पढ़ रहा है। क्योंकि बच्चे कार्टून से बनी हुई फिल्में, वीडियो, नाटक इत्यादि देखने के साथ-साथ कार्टून से बनी पढ़ाई की वीडियोस भी देखते हैं। और उन वीडियो को देखकर उन्हें और भी बारीकी से हर एक चीज समझ आती है। इन सब बातों को नजर रखते हुए वर्तमान समय में Animation का प्रयोग बहुत सारे शिक्षण संस्थानों, इंडस्ट्री, विज्ञापन के लिए भी किया जाता है। तो अब हम बात करते हैं एनिमेशन शब्द का क्या मतलब है।
विषय सूची
- एनिमेशन क्या होता है
- एनिमेशन कैसे बनाते हैं
- एनिमेशन कितने प्रकार का होता है
- एनीमेशन कोर्स कैसे करें
- एनीमेशन कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता
- एनीमेशन कोर्सेज कितने प्रकार के होते हैं
- एनिमेशन बनाने की प्रक्रिया क्या है
- एनिमेशन बनाने के टॉप वेबसाइट
- एनिमेशन उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर
- एनिमेशन बनाना कैसे सीखे
- क्या Animation में अपना करियर बना सकते हैं
- क्या Animation बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं
- निष्कर्ष
एनिमेशन कैसे बनते हैं?
एनिमेशन शब्द आजकल के युग में इतना ज्यादा फैल गया है कि इसको बूढ़े से लेकर बच्चे सब ने सुना है। एनिमेशन शब्द लैटिन भाषा के Anima से बना है। अगर साधारण शब्दों में कहा जाए तो जब कोई ऑब्जेक्ट एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं या हिलते होते हैं उन्हें एनिमेशन बोला जाता है। और वह हिलने वाला ऑब्जेक्ट एनिमेशन ऑब्जेक्ट या फिर एनिमेशन करैक्टर कहलाता है।
एक प्रकार का डिजाइन फॉर्मेट होता है जो कि कंप्यूटर में ड्राइंग और अन्य प्रकार से बनाया जाता है। और Animation शब्द कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह एक प्रकार की कंप्यूटर ड्राइंग होती है और आजकल की युग में एनिमेशन की इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है कि इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स भी अवेलेबल है।
और Animation की वीडियो बनाकर लोग लाखों में पैसे कमा रहे हैं। Animation का प्रयोग कंप्यूटर मैं बहुत सारी लोगों कार्टून ग्राफिक बनाने में भी होता है। एनिमेशन की प्रक्रिया से कंप्यूटर में बहुत सारे ग्राफिक वर्क करने में भी बहुत सहायता मिलती है।
आजकल सोशल मीडिया में भी एनिमेशन का बहुत इस्तेमाल होता है। वीडियो एनिमेशन, Animation गिफ्ट इमेजेस का प्रयोग भी आजकल सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा किया जाता है। एनिमेशन की टेक्नोलॉजी से लोगों ने अपनी खुद की बड़ी बड़ी कंपनी, इंडस्ट्री बनाई है और अच्छा बिजनेस कर रही है।
एनिमेशन कितने प्रकार का होता है?
आजकल टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर पर हम जितने भी प्रकार के हिलते हुए ऑब्जेक्ट्स को देखते हैं। वह एनिमेशन होते हैं ।और एनिमेशन कितने प्रकार के होते हैं। अब हम इसके बारे में बात करते हैं। मुख्य रूप से कंप्यूटर एनीमेशन को दो हिस्सों में बांटा हुआ है जोकि 3D एनीमेशन और 2D एनीमेशन होते हैं क्योंकि यह अलग-अलग प्रकार के ग्राफिक डिजाइन के लिए इस्तेमाल होते हैं
- VFX Animation
- 2D Animation
- 3D Animation
- STOP मोशन Animation
- MOTION ग्राफिक Animation
- ट्रेडिशनल Animation
VFX Animation
वीएफएक्स एनीमेशन का उपयोग मुख्य रूप से हॉलीवुड का बॉलीवुड मूवीस में किया जाता है। जब भी किसी मूवी या सीरियल या टीवी शो की शूटिंग होती है तो उसमें सीन की शूटिंग ग्रीन स्क्रीन में की जाती है या ग्रीन बैकग्राउंड में की जाती है। उसके बाद उस बैकग्राउंड को एक स्पेशल इफेक्ट से रिमूव किया जाता है।और जिससे कि जो सीन मूवी में बैकग्राउंड में डालना है वह सीन हम मूवी में डाल देते हैं। तो जब यह सारी प्रोसेस होती है तो उसे वीएफएक्स एनीमेशन कहा जाता है। या वहां पर वीएफएक्स एनीमेशन प्रयोग में लाया जाता है।
2D Animation
2D एनिमेशन से हम इमेज की लंबाई चौड़ाई का अनुमान लगा पाते हैं। 2D एनीमेशन से ऑब्जेक्ट की 2 Dimension शो होती है। अगर साधारण शब्दों में कहा जाए जब किसी भी ऑब्जेक्ट को सिर्फ एक ही एंगल से देख सकते हैं। तब उसे 2D एनीमेशन कहा जाता है। और बहुत पहले इस टाइप के कार्टून या वीडियो बनाई जाती थी।
3D Animation
जब किसी ऑब्जेक्ट को 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं और उस सब्जेक्ट में 3 डाइमेंशन पाई जाती है उसे 3D एनीमेशन कहा जाता है। क्योंकि इसमें आप किसी भी ऑब्जेक्ट की मोटाई, लंबाई, चौड़ाई इत्यादि देख सकते हैं। और आपने आजकल 3D एनीमेशन के प्रयोग से बनी हुई बहुत सारी मूवीस भी देखी होगी। अगर कोई चीज ओरिजिनल नहीं है बस उसे ओरिजिनल जैसा ही दिखाया जाए तो उसमें 3D एनीमेशन होता है।
Stop motion Animation
Stop motion animation ज्यादातर आपको वीडियो, टीवी शो, म्यूजिक इत्यादि में देखने को मिलते हैं। स्टॉप मोशन एनीमेशन एक एनिमेशन फिल्म बनाने की तकलीफ होती है। जिससे हम मुख्य रूप से स्टॉप फ्रेम एनीमेशन के तौर पर भी देखते हैं, इस एनिमेशन में एक टाइम में किसी भी फ्रेम को सिर्फ एक बार ही कैप्चर किया जा सकता है।
मोशन ग्रैफिक्स Animation
मोशन ग्राफिक एनिमेशन मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टेक्नोलॉजी के द्वारा डिस्प्ले होते हैं। इनका उपयोग मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट मैं जो ऑडियो होता है उसके लिए किया जाता है। यह एनिमेशन अन्य सभी एनीमेशन की तुलना में अलग होता है। यह एनिमेशन किसी भी डिजिटल फुटेज के पीस इसके प्रकार में पाया जाता है।
ट्रेडिशनल Animation
जैसा किसके नाम से ही पता लग रहा है कि ट्रेडिशनल एनिमेशन काफी पुराना एनिमेशन है। इस एनिमेशन को पेपर में पेंसिल से ड्रॉ की गई हुई एनिमेशन के रूप में मुख्य रूप से देखा जाता है। पुराने समय में इस Animation का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता था। अगर आपको इस Animation के बारे में ज्यादा नहीं पता तो आपको डिजनी के ओल्ड कार्टून शो को देखना पड़ेगा l उससे आपको इस Animation के बारे में अच्छे से समझ आ जाएगा।
Full form of GOOGLE । Google mein job kaise पाए प्रक्रिया, योग्यता,पूरी जानकारी
एनीमेशन कोर्स कैसे करें?
वर्तमान युग में इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल बढ़ गया है। अगर आपके पास भी अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप भी हर एक चीज फ्री में सीख सकते हो। तो आप Animation कोर्स भी ऑनलाइन कर सकते हो। आपको बहुत सारे Animation कोर्स गूगल, यूट्यूब इत्यादि जैसे कई वेबसाइट और प्लेटफॉर्म्स में देखने को मिल जाएंगे। जो कि आपको Animation कैसे बनाए जाते हैं उसके बारे में हर एक चीज सिखा देंगे।
पर यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग यूट्यूब से Animation का कोर्स करते हैं। क्योंकि यूट्यूब में काफी अच्छे से Animation के बारे में दिखाया जाता है।और आप अगर Animation का कोर्स करना चाहते हो उसके लिए आपको कॉलेज में भी एडमिशन मिल जाएगी। आजकल बहुत सारे ऐसे टॉप के कॉलेज है जिसमें Animation में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स भी कर आते हैं।
एनिमेशन कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता
अगर आप ही Animation में कोर्स करना चाहते हो तो आज हम आपको बताते हैं कि आप के शैक्षिक योग्यता क्या क्या होनी चाहिए।
- पहले आप 12वीं पास होने चाहिए। आप किसी भी स्ट्रीम में आर्ट्स, कमर्स, साइंस में 12वीं पास कर सकते हो।
- अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हो तो उसके लिए कोई खास एजुकेशन की जरूरत नहीं होती। अगर आपके पास दसवीं का सर्टिफिकेट है तो आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हो।
- कुछ इंस्टीट्यूट ऐसे भी होते हैं जहां पर आपको Animation कोर्स करने के लिए 50% मार्क्स होना अनिवार्य हैं।
एनीमेशन कोर्सेज कितने प्रकार के होते हैं?
Animation कोर्स बहुत सारे प्रकार के होते हैं। पर मुख्य रूप से Animation कोर्स दो तरह के होते हैं पहला सर्टिफिकेट कोर्स और दूसरा डिग्री कोर्स
- Certificate in 2D animation, 3 – 6 months
- Certificate in 3D animation, 3 – 6 months
- Certificate in VFX, 3 – 6 months
- Diploma in animation, 1 year
- Diploma in animation and VFX, 1 year
- Diploma in 3D animation, 1year
- Diploma in 2D animation, 1 year
- BA in animation and multimedia, 3 years
- BA in animation and graphic design, 3 years
- BA in digital film making and animation, 3 years
- BSc in animation and gaming, 3 years
- BSc animation & VFX, 3 years
Google web stories क्या होती है
एनिमेशन बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
Animation स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप किसी से भी बना सकते हो। तो अब हम बात करते हैं कि Animation बनाने की प्रक्रिया क्या है।
- सबसे पहले आपको Animation बनाने के लिए Animation से जुड़ी वेबसाइट या एप में लॉगिन करना होता है।
- उसके बाद आपको कई प्रकार के टूल्स दिए जाते हैं जिनके इस्तेमाल से आप Animation बना सकते हो।
- सबसे पहले आपको इसमें एक रिसेट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका Animation रिसेट हो जाएगा।
- उसके बाद आपको एक क्रैक्टर देखने को मिल जाएगा उस पर टाइप करने के बाद आप उसे महिला और पुरुष में चेंज कर सकते हो। इनमें आप हर एक चीज खुद चेंज कर सकते हो। जैसे आंखें, रंग, कपड़े, चेहरा, बाल इत्यादि आप अपने हिसाब से बना सकते हो।
- उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप करैक्टर के मूड को एंग्री,हैप्पी और सेड में भी बदल सकते हो।
- इसमें करैक्टर का बैकग्राउंड भी बदल सकते हो। इसमें कई तरह के ऑप्शन आपको बैकग्राउंड के मिल जाएंगे।
- जब सारी प्रक्रिया आप कर लोगे तो उसके बाद आपको Animation प्रीव्यू करना है और उसके बाद अपने Animation को सेव कर ले।
- Animation बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। इसमें बस आपको एक इमेज पर या अपने कैरेक्टर पर पॉइंट करके उसकी अलग-अलग पोजीशन मैं एक क्रम से तेज गति में भी चलाया जाता है। जिसके बाद कि वह कैरेक्टर प्रतिक्रिया करते हुए नजर आता है।
- Animation का मुख्य काम है कैरेक्टर में या इमेज में ऑटोमेटिक मूवमेंट।
एनिमेशन बनाने की टॉप वेबसाइट?
-
Animaker
-
Explee
-
GoAnimate
-
Moovly
Animation उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर?
अगर आप भी Animation बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि Animation बनाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर यूज़ होते हैं। और बड़ी-बड़ी कंपनियां कौन सी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके Animation बनाते हैं। Animation बनाने के लिए सॉफ्टवेयर इस प्रकार से हैं।
- Final cut pro
- Animo
- Adobe Photoshop
- Adobe after effect
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट के द्वारा यह तो समझ आ ही गया होगा कि Animation क्या होता है। अब निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि जब कोई ऑब्जेक्ट एक जगह से दूसरी जगह हिलते हैं तो उसे Animation कहा जाता है। Animation एक प्रकार का आर्ट होता है जो कि ऑनलाइन, कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के द्वारा किया जाता है। इसका उपयोग बहुत तरह के ग्राफिक, कार्टून मूवी, टीवी शो इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है। यह एक डिजिटल आर्ट की तरह होता है।
बार-बार पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
FAQ
Q. Animation कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. मुख्य रूप से Animation दो प्रकार के होते हैं 2D एनीमेशन और 3D एनीमेशन।
Q. क्या Animation बनाके पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans. वर्तमान समय में एनिमेशन का इतना महत्व बढ़ गया है कि आप Animation वीडियो बनाकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।
Q. Animation बनाना कैसे सीखे?
Ans. Animation सीखने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स अवेलेबल हो जाते हैं जिससे आप आसानी से Animation बनाना सीख सकते हो।
Q. क्या Animation में अपना करियर बना सकते हैं?
Ans. अगर आपको भी Animation बनाना पसंद है तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हो।