स्कूल प्रिंसिपल कैसे बने। School Principal की Jobs, योग्यता, सैलेरी और आयु – अगर आप की भी पढ़ाई में बहुत रुचि है और पढ़ाई में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आप एक स्कूल या कॉलेज में टीचर या तो प्रिंसिपल बन सकते हो। अगर आपको भी School Principal बनना है तो आज हम आपको बताएंगे कि स्कूल प्रिंसिपल कैसे बनें।
School Principal कौन होते हैं?
स्कूल का सर्वोच्च अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल होता है जो स्कूल से जुड़े सभी कार्य और गतिविधियों का ध्यान रखता है। भारत में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रिंसिपल का पद हमेशा होता ही है। अगर सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को जोड़ा जाए तो स्कूल प्रिंसिपल के पदों की संख्या लाखों में होती है। Principal को हिंदी में प्रधानाचार्य भी कहा जाता है। स्कूल से जुड़ा कोई भी कार्य बिना प्रिंसिपल की अनुमति के नहीं किया जाता।
सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल कैसे बने?
स्कूल लेक्चरर और School Principal की शैक्षिक योग्यता में कोई भी अंतर नहीं होता। लेकिन कोई भी व्यक्ति सीधे स्कूल प्रिंसिपल बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकता। क्योंकि उसको पहले स्कूल लेक्चरर पद के लिए आवेदन करना होता है। और उसके बाद कुछ सालों के अनुभव को प्राप्त करके वह स्कूल प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करने योग्य बनता है।
योग्यता
- आपकी किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए।
- आपके पास MA, M.com, M.sc की डिग्री होनी चाहिए।
- आपके पास b.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को TET का एग्जाम पास करना पड़ेगा।
स्कूल प्रिंसिपल बनने के लिए क्या क्या क्वालीफिकेशन होनी चाहिए?
- आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आपके पास b.Ed की डिग्री यानी टीचर ट्रेनिंग डिग्री होनी चाहिए।
- आपको TET या CTET के एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा।
- आपके पास टीचिंग में 5 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
- एक बार की आयु ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए। इससे अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।
School Principal बनने के लिए आवेदन कैसे करें?
- स्कूल प्रिंसिपल बनने के लिए आपको टेट की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।
- उसके बाद आपको टीईटी या सीटीईटी का एग्जाम अच्छे नंबरों से पास करना होगा।
- और जब प्रिंसिपल की वैकेंसी आती है तो उसमें आपको आवेदन करना होगा
- आवेदन के बाद आपका इंटरव्यू होगा और इंटरव्यू में सफल होकर आप नियुक्त हो जाएंगे।
School Principal की नियुक्ति कैसे होती है?
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रिंसिपल बनने के लिए नियुक्ति इस तरह से होती है।
- प्रमोशन के द्वारा
- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा।
कौन कौन से स्कूल में प्रिंसिपल बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं?
- राज्य सरकार के स्कूलों में
- केंद्रीय सरकार के स्कूलों में
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट स्कूलों में निजी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में
सरकारी टीचर कैसे बने। CTET और TET के लिए क्या-क्या योग्यता
PTI टीचर कैसे बनें? PTI टीचर बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
योगा टीचर कैसे बनें। How to become a yoga teacher (योग दिवस 21 जून)
कंप्यूटर टीचर कैसे बने? स्कूल में सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने?
कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने। College Professor age, qualification and salary
स्कूल प्रिंसिपल की सैलरी?
भारत में टीचर की नौकरी को सबसे अच्छी नौकरी माना जाता है अगर बात करें School Principal की सैलरी की तो प्रिंसिपल की सैलरी भी बहुत अच्छी होती है। स्कूल प्रिंसिपल की सैलरी सातवें वेतन आयोग के आधार पर होती है। जोकि 70000 से 80000 तक मासिक सैलरी हो सकती है।
बार बार पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. School Principal बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?
Ans. School Principal बनने के लिए आपके पास टीचिंग का आज से 10 साल का अनुभव होना चाहिए। उसके बाद प्रमोशन के आधार पर आप की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है। उसके बाद आप स्कूल प्रिंसिपल बन सकते हैं।
Q. School Principal बनने के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans. School Principal बनने के लिए आप की अधिक से अधिक आयु 50 वर्ष होनी चाहिए उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Q. School Principal का क्या क्या कार्य होता है?
Ans. एक School Principal को स्कूल से जुड़ी हर एक गतिविधियों पर निगरानी रखनी होती है। और स्कूल में अनुशासन बनाए रखना होता है।स्कूल की सारी मैनेजमेंट का ध्यान रखना होता है। छात्रों और टीचरों की हर एक परेशानी को सुनकर उनका समाधान करना होता है।