Airport me Job kaise paye। Airport Jobs Salary, Age, Eligibility।

Airport Job – आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि Airport me Job kaise paye, Airport Jobs Salary, Age, Eligibility, Airport पर कौन कौन सी जॉब (Job) होती हैं, 12वीं के बाद Airport में नौकरी के लिए क्या करें,  Airport में Job करने के लिए आवेदन प्रक्रिया इत्यादि।

Airport me Job kaise paye। Airport Jobs Salary, Age, Eligibility

Airport पर जॉब करने का सपना हर कोई देखता है। Airport में जॉब के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं। और इसमें सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है। एयरपोर्ट में आपको छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पोस्ट पर नौकरी मिलती है और आपको आपकी क्वालिफिकेशन के आधार पर एयरपोर्ट में नौकरी मिल सकती है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह भी बताएंगे कि आप 12वीं पास करके Airport पर कैसे बिलकुल आसानी से Job पा सकते हो। अगर आपको भी इस फील्ड में नौकरी करनी है तो आपको Airport Job के बारे में हर एक जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। बाकी आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकें।

अगर आप कभी Airport गए हो तो आपने वहां पर देखा ही होगा कि बहुत सारे लोग काम कर रहे होते हैं। जैसे सफाई कर्मी, टिकट कलेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, केबिन क्रु, असिस्टेंट, पायलट इत्यादि। इसीलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में Airport Job की सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Airport kya hota hai?

एयरपोर्ट को हिंदी में हवाई अड्डा कहा जाता है। यह एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हवा में उड़ने वाले वाहनों को रखा जाता है। जैसे Aeroplan, Helicopter इत्यादि। एयरपोर्ट के माध्यम से ही ये वाहन हवा में उड़ान भरते हैं और उतरते हैं। और एयरपोर्ट में आपको बहुत सारे विमान एक साथ देखने को मिलते हैं। जैसे किसी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में बहुत सारी बसें या रेल एक जगह पर होती है और वही से अपना सफर शुरू और खत्म करती है। उसी तरह एयरपोर्ट में Aeroplan और Helicopter जैसे वायु वाहन एक साथ रखे होते हैं।

Airport में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?

Airport में आपको बहुत सारी छोटी-बड़ी पोस्ट देखने को मिल जाएंगी। जिसकी लिस्ट इस प्रकार से हैं।

  • सीनियर असिस्टेंट
  • जूनियर असिस्टेंट
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • अकाउंटेंट
  • क्लर्क
  • टिकट कलेक्टर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • केबिन क्रु
  • नारकोटिक्स डिपार्टमेंट
  • सफाई कर्मी
  • हेल्पर
  • अप्रेंटिस
  • सामान के यातायात कर्मचारी

यह लिस्ट कुछ ऐसे पदों की है जिनमें कि आपको कम क्वालिफिकेशन में आसानी से नौकरी मिल सकती है। लेकिन एयरपोर्ट में इसके अलावा और भी बड़े-बड़े पद होते हैं। जैसे पायलट, निदेशक, इंजीनियर, प्रबंधक इत्यादि। इन पदों पर नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए अच्छी क्वालिफिकेशन, योग्यता इत्यादि का होना जरूरी है।

12वीं के बाद Airport में कौन-कौन सी जॉब आसानी से पा सकते हैं?

Airport में आपको बहुत सारी ऐसी जॉब मिल जाएंगी जिनको आप 12वीं के बाद आसानी से पा सकते हो।

रैंप डिपार्टमेंट

तो सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि रैम डिपार्टमेंट होता क्या है। जिस स्थान पर एयरपोर्ट में प्लेन को पार्क करते हैं उसे रैंप एरिया बोला जाता है। और एरिया में जो लोग काम करते हैं वो लोग रेप डिपार्टमेंट के अंडर आते हैं। उनका काम लगेज को उतारना चढ़ाना, साफ-सफाई, प्लेन में फ्यूल भरना, यात्रियों को बस द्वारा यहां से वहां ले जाना इत्यादि होता है।

Customer service department

कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में आपको बहुत सारी जॉब देखने को मिलती हैं। इस डिपार्टमेंट में टैग स्टाफ, बैग लोडिंग स्टाफ, ट्रॉली बॉय, टिकट काउंटर स्टाफ चेकिंग काउंटर स्टाफ इत्यादि देखने को मिलती हैं।

टैग स्टाफ

टैग स्टाफ का काम यात्रियों के बैग पर टैग लगाना होता है।ताकि उसे यह पता चल सके कि यात्रियों के बैग की चेकिंग हो चुकी है।

बैग लोडिंग स्टाफ

इनका काम फ्लाइट में यात्रियों के बैग को चढ़ाना और उतारना होता है।

सिक्योरिटी डिपार्टमेंट

इस डिपार्टमेंट का काम एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग से लेकर यात्रियों की चेकिंग करना होता है। अगर इन्हें किसी पर शक हो जाए तो यह उन्हें पूछताछ के लिए पकड़ भी सकते हैं।

ट्रॉली बॉय

ट्रॉली बॉय का काम यात्रियों की मदद करना होता है। और साथ ही साथ यात्रियों ने जो ट्रॉली इस्तेमाल की होती है उन्हें बाहर से लाकर अपने स्थान पर सही से रखना होता है।

चैकिंग काउंटर स्टाफ

इन का काम यात्रियों के सामान को अच्छे से चेक करना होता है। ताकि यात्रियों के सम्मान में कोई भी ऐसी चीज ना जाए जिससे हवाई यात्रा में मुश्किल पैदा हों।

टिकट काउंटर स्टाफ

इनका का टिकट को बुक करना टिकट को कैंसिल करना स्वर यात्रियों को टिकट संबंधी जानकारी देना होता है।

केटरिंग डिपार्टमेंट

केटरिंग डिपार्टमेंट का काम खानपान से जुड़ा होता है। ये डिपार्टमेंट तय करता है कि फ्लाइट में क्या-क्या खाने की चीज़े जाएंगी और कितना खाना जाएगा।

Airport पर जॉब के विशेष पद के लिए कोर्स और योग्यता?

  • Commercial Pilot Licence
  • Doctor
  • Aeronautical Engineer
  • Ground Staff
  • Cabin Crew

Commercial Pilot Licence

यह कैसा कोर्स होता है जिसमें कि आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस मिलता है। यह कोर्स किसी भी फ्लाई स्कूल से किया जा सकता है। और इस कोर्स को करने के लिए आपकी एडमिशन एंट्रेंस या फिर मेरिट के आधार पर होती है। इस कोर्स को करने के लिए आपकी कम से कम आयु 17 साल और अधिक से अधिक आयु 60 साल होनी चाहिए।

Doctor

Airport पर मेडिकल सेवाएं देने के लिए डॉक्टर को रखा होता है। और किसी भी इमरजेंसी में डॉक्टर को तुरंत बुलाया जाता है। और एयरपोर्ट में डॉक्टर बनने के लिए आपके पास एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए। और इसके साथ-साथ आपके पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

Aeronautical Engineer

इनका काम विमान का रखरखाव करना होता है। जब कभी विमान में तकनीकी खराबी होती है उसे सही करना होता है। एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने के लिए आपके 12वीं में फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री जैसे विषय होने अनिवार्य है। यह कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से ज्ञान दिया जाता है। और इसका एक डिप्लोमा कोर्स भी होता है जो 3 साल का होता है।

Ground Staff

Ground staff में बहुत सारे डिपार्टमेंट देखने को मिल जाते हैं। और यह अलग-अलग नौकरियां निकालते रहते हैं। इस स्टाफ में सिक्योरिटी गार्ड, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ट्रैफिक डिपार्टमेंट इत्यादि शामिल है। और इन सब के लिए आपकी योग्यता भी अलग अलग होती है।

Cabin Crew

केबिन क्रु में एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड जैसे कोर्स होते हैं अगर आपको भी कैबिन क्रूर में जाना है तो उसके लिए आपको 11 महीने का एक सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है। इनका काम यात्रियों की सहायता, आराम, यात्री कि रक्षा या खानपान से संबंधित होता है। इसके लिए आपकी 12वीं पास होनी चाहिए। और कोई भी डिग्री होनी चाहिए। केबिन क्रु बनने के लिए आपकी आयु 17 से 25 साल होनी चाहिए। और पुरुषों के लिए ऊंचाई 170cm और महिलाओं के लिए ऊंचाई 155cm होनी चाहिए।

फूड इंस्पेक्टर कैसे बने। फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें

भारत में प्रमुख एविएशन कॉलेज?

  • Government aviation training institute New Delhi
  • पायलट ट्रेनिंग सेंटर इंडिया दिल्ली
  • ऑल इंडिया एवियशन अकैडमी
  • राजीव गांधी एवियशन अकैडमी हैदराबाद
  • इंडियन पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट महाराष्ट्र
  • राजीव गांधी अकैडमी फॉर एवियशन टेक्नोलॉजी केरला
  • सिविल एविएशन ट्रेनिंग कॉलेज उत्तर प्रदेश
  • नेशनल फ्लैग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट महाराष्ट्र इत्यादि

Airport me Job kaise paye?

अगर आपको भी एयरपोर्ट में नौकरी करने का शौक है तो उसके लिए आज हम आपको नीचे बताएंगे कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए। एयरपोर्ट हर साल बहुत सारे पदों पर अलग-अलग भर्ती निकालता है। जिसमें छोटे से छोटे पद से लेकर बड़े से बड़े पद तक भर्ती करवाई जाती है। और जिसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी वेबसाइट के माध्यम से विज्ञापन निकालते हैं। जिसमें आप एयरपोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Airport में जॉब पाने के लिए आपको परीक्षा देनी होती है। अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हो तो उसके बाद आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो जाता है। और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनती है। और मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको जॉब की पोस्ट दी जाती है। यानि आप किस जॉब पर किस पोस्ट पर सिलेक्ट हुए हो।

योग्यता 

  • अगर आप दसवीं पास है तो आप ग्रुप डी के पदों पर अप्लाई कर सकते हो।
  • लेकिन अगर आप 12वीं पास हम तो आप ग्रुप सी और डी के पदों पर अप्लाई कर सकते हो।
  • अगर आप ग्रेजुएट हो तो आप इंजीनियर जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हो।
  • आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग होती है।
  • कैंडिडेट के 10वीं और 12वीं में 50% से अधिक नंबर होना आवश्यक है।
  • Airport में जॉब पाने के लिए आपकी आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट मिलती है।

आवेदन प्रक्रिया

एयरपोर्ट में नौकरी पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी हर साल बहुत सारे पदों के रिक्त स्थान को भरने की के लिए नौकरी की नोटिफिकेशन जारी करती है। तो चलिए अब बात करते हैं एयरपोर्ट में नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें।

  • आपको अपनी क्वालीफिकेशन के आधार पर पदों के लिए आवेदन करना होता है। अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर ही नौकरी का फॉर्म भरे।
  • एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में बहुत सारी वेबसाइट में जॉब लिंक दिए होते हैं आप उन में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • अप्लाई करने के बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होता है और उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • जब आपका आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है तो उसके बाद आप अपनी शिक्षा के हिसाब से किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट और जरूरी सूचना, फोटो, साइन अपलोड करने होते हैं।
  • यह सारी प्रोसेस करने के बाद जब आपके डॉक्यूमेंट स्कैन होने के बाद अपलोड हो जाते हैं तो उसके बाद आपसे फीस मांगी जाती है।
  • फीस देने से पहले आपको फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ताकि कोई गलती ना हुई हो। और उसके बाद फीस भरकर आप उस फॉर्म को सबमिट कर सकते हो।और लास्ट में आपका एक आपको एडमिट कार्ड मिलेगा जो कि एग्जाम से 20 से 30 दिन पहले ऑनलाइन जारी किया जाता है। उसके बाद आप परीक्षा दे सकते हो।

इंटरव्यू

जब आप एयरपोर्ट में किसी भी पद के लिए परीक्षा को पास कर लेते हो उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के लिए परीक्षा के रिजल्ट के बाद 2 से 3 दिन में बुलाया जाता है। इंटरव्यू में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनैलिटी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन इत्यादि स्टेप्स होते है। अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप एयरपोर्ट में आसानी से नौकरी पा लेते हो।

Airport me Job kaise paye। Airport Jobs Salary, Age, Eligibility
भारत के कुछ प्रसिद्ध एयरलाइंस

  • Jet Airways
  • Air India
  • Indian Airlines
  • Vistara Airlines
  • Indigo Airlines
  • Goair Airlines
  • SpiceJet
  • Air India airport
  • Air Asia India

Airport कर्मचारियों की सैलरी कितनी होती है?

एयरपोर्ट में कर्मचारियों की सैलरी उनके पदों के आधार पर अलग-अलग होती है। अगर कम से कम सैलरी की बात करें तो यह 10000 से 20000 रुपए तक होती है। एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की सैलरी 70000 से 80000 तक होती है। और समय के साथ-साथ जितना एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उतनी ही इनकी सैलरी भी बनाई जाती है।

जूनियर एग्जीक्यूटिव की सैलरी 80000 से 100000 रूपए तक होती है। और एयर होस्टेस की 700000 से 8 लाख वार्षिक सैलरी होती है। एयरपोर्ट में अपने कर्मचारियों को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है। अगर आप भी एयरपोर्ट में नौकरी करना चाहते हो तो जब एयरलाइन्स अथॉरिटी जॉब नोटिफिकेशन निकालती है। तो आप फॉर्म भर कर एयरपोर्ट में जॉब पा सकते हो।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से एयरपोर्ट में जॉब संबंधित हर एक जानकारी विस्तार से मिल गई होगी। हमने अपने आर्टिकल में बहुत ही आसान शब्दों में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। हमने आपको बताया है कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए, एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती हैं, एयरपोर्ट क्या होता है, एयरपोर्ट पर कौन कौन सी पोस्ट होती है, 12वीं के बाद एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब आसानी से पा सकते हैं, एयरपोर्ट में कर्मचारियों की सैलरी, एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए शैक्षिक योग्यता इत्यादि सभी पॉइंटस को बहुत ही अच्छे से बताया है।

अगर अभी भी आपके मन में एयरपोर्ट में जॉब से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हमेशा तैयार हैं।

FAQ

Q. एयरपोर्ट पर कौन-कौन सी जॉब होती है?
Ans. एयरपोर्ट में बहुत सारी जॉब होती है जैसे सिक्योरिटी गार्ड, स्वीपर, अकाउंटेंट, क्रू मेंबर, ट्रॉली बॉय इत्यादि।

Q. एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है?
Ans. Airport में सैलरी आपकी क्वालिफिकेशन या पदों के हिसाब से मिलती है कि आप कौन से पद पर जॉब कर रहे हो। अगर कुल मिलाकर सैलरी की बात करें तो आपको एयरपोर्ट में 20000 से 2 लाख तक मासिक सैलरी मिलती है।

Q. भारत में कितने एयरपोर्ट प्राइवेट हैं?
Ans. भारत में कुल मिलाकर 152 Airport हैं और सबसे ज्यादा एयरपोर्ट केरल, तमिलनाडु में है।

Q. क्या 12वीं के बाद एयरपोर्ट में जॉब मिल सकती है?
Ans. हां, 12वीं पास करने के बाद भी आपको एयरपोर्ट में बहुत सारे जॉब के ऑप्शन मिल जाते हैं।

Leave a Comment