ITI Kya Hai । 10वीं के बाद ITI कैसे करें। ITI full form in Hindi।

ITI क्या है, ITI course details in Hindi, ITI full form in Hindi, 10वीं के बाद ITI कैसे करें, ITI fees, Job and Eligibility – दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में ITI से जुड़ी हर एक जानकारी डिटेल से देने वाले हैं। अगर आपको ITI के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आपको हमारे आर्टिकल को शुरुआत से अंत तक अच्छे से पढ़ना होगा। ताकि आपको ITI course के बारे में हर एक जानकारी सही-सही मिल सके।

ITI Kya Hai । 10वीं के बाद ITI कैसे करें। ITI full form in Hindi।

जब कोई छात्र अपनी 10वीं या फिर 12वीं पास कर लेता है उसके बाद वह सोचता है कि अब आगे क्या करें। क्योंकि उस समय उनकी मानसिक स्थिति बहुत कंफ्यूज होती है। इसीलिए वह बहुत सारे ऑप्शन ढूंढता रहता है कि अब क्या किया जाए। या फिर अपने बड़ों या दोस्तों से राय लेता है कि आगे क्या करना चाहिए।

10वीं और 12वीं पास करने के बाद आप बहुत सारे कोर्स करने के लिए योग्य हो जाते हो। तो बच्चे अपनी पसंद के हिसाब से कोर्स को चुनते हैं। उसी तरह बहुत सारे बच्चों को ITI course करना भी पसंद होता है। आईटीआई का कोर्स बहुत ही फेमस कोर्स है। आईटीआई आप 8वीं, 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट आईटीआई करना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें आईटीआई के बारे में ज्यादा पता नहीं होता की आईटीआई क्यों करें और उसका क्या फायदा है। आज हम इसकी सारी जानकारी देंगे।

ITI Full Form in Hindi

आईटीआई की फुल फॉर्म “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” ( Industrial Training Institute)होती है। हिंदी में इसे “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” बोलते हैं।

  • I – Industrial (औद्योगिक)
  • T – Training (प्रशिक्षण)
  • I – Institute (संस्थान)

ITI Course kya hai? ( What is ITI Course)

आईटीआई का कोर्स सरकार द्वारा 1950 में शुरू किया गया था। और इस कोर्स को करने का समय 6 महीने से 2 साल का होता है। आईटीआई में आपको 100 से अधिक विषयों पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का ज्ञान दिया जाता है। पूरे भारतवर्ष में आपको 10000 से ज्यादा आईटीआई के ट्रेनिंग सेंटर देखने को मिलेंगे। इनमें से सरकारी संस्थान 2500 के आसपास और प्राइवेट संस्थान 7500 के आसपास हैं।

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कोर्स है। अर्थात इस कोर्स को करने के बाद आप इंडस्ट्री लेवल पर कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं। और आईटीआई का कोर्स करने के बाद आपको अच्छी नौकरी भी मिल सकती है। इस कोर्स को आप 8वीं, 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हो।

आईटीआई कोर्स में आपको बहुत सारे ट्रेड मिलते हैं। अर्थात आईटीआई में आपको बहुत सारे कोर्स करने को मिल जाते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी कोर्स को कर सकते हो। आईटीआई कोर्स के नाम है जैसे फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, टॉयज मेकिंग, स्टिचिंग, ब्यूटीशियन इत्यादि।

पिछले कुछ वर्षों से बहुत सारे बच्चे आईटीआई के कोर्स को करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। 2021 से 2022 के आंकड़ों के हिसाब से आईटीआई के कोर्स करने की बढ़ोतरी 45%-48% हुई है।

यह भी देखे    JBT full form in Hindi । JBT Course क्या है? जेबीटी कोर्स पूरी जानकारी?

ITI कैसे करें?

ITI भारत में बहुत से बच्चों का पसंदीदा कोर्स होता है इसमें आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है। ताकि बच्चे अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर सकें और बच्चों से बहुत सारी प्रैक्टिस कराई जाती है।
आप आईटीआई का कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों से कर सकते हैं और आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स होता है।

ITI Kya Hai । 10वीं के बाद ITI कैसे करें। ITI full form in Hindi।

योग्यता

  • आईटीआई का कोर्स करने के लिए आपकी आयु 14 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • आईटीआई के कोर्स को आप 6 महीने से 2 साल तक कर सकते हो।
  • आप 8वीं, 10वीं और 12वीं के बाद आईटीआई का कोर्स कर सकते हो।
  • War Widows और Ex servicemen को आयु में 5 साल की छूट दी जाती है।
  • आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको NCVT और SCVT कोर्स सर्टिफिकेट मिलते हैं।
  • आईटीआई में आपको बहुत सारे कोर्स जैसे वाटर फिटर, मैकेनिकल फिटर, इलेक्ट्रिकल फीटर, ब्यूटेशन, ऑटोमोबाइल,
  • कंप्यूटर, स्टिचिंग, टॉय मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, इत्यादि जैसे कोर्स करने को मिल जाते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कोर्स कर सकते हो।
  • अगर आपको आईटीआई के बाद हायर स्टडी कोर्स करना है तो उसके लिए आप सीटीआई कोर्स कर सकते हो।
  • आईटीआई करने के लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप स्किल एबिलिटी टू वर्क और प्रॉब्लम सॉल्व स्किल होनी चाहिए।

फीस

ITI की फीस कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है और सरकारी संस्थान में आईटीआई कोर्स की फीस प्राइवेट संस्थान की तुलना में कम होती है अगर कुल मिलाकर बात करें तो आईटीआई कोर्स की फीस सरकारी संस्थान में 5000 से 40000 तक हो सकती है।

ITI आवदेन प्रक्रिया

  • आईटीआई में आवेदन करने के लिए हर साल अगस्त महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है।
  • आईटीआई में एडमिशन Merit based या फिर Written exam के द्वारा होती है।
  • आईटीआई करने के लिए हर ट्रेड में अलग-अलग योग्यता मांगी जाती है।
  • नॉन इंजीनियरिंग फील्ड से आईटीआई करने के लिए आप कम से कम 8वीं और 10वीं पास होने चाहिए।
  • इंजीनियरिंग फील्ड से आईटीआई करने के लिए आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि होने चाहिए।
  • आप के पास 8वीं 10वीं और 12वीं की मार्कशीट भी होनी चाहिए।

यह भी देखें कंप्यूटर टीचर कैसे बने? स्कूल में सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने?

ITI कितने प्रकार की होती है?

मुख्य रूप से आईटीआई में 2 तरह के ट्रेड्स होते हैं।

  • इंजीनियरिंग ट्रेड
  • नॉन इंजीनियरिंग ट्रेट्स

यह दोनों ट्रेडस ग्रेजुएट लेवल और डिप्लोमा लेवल पर होते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी ट्रेड ले सकते हो।

ITI Engineering Trades

  • Electrician
  • Draughtsman
  • Civil Automobiles
  • Wireman
  • Fitter
  • Carpenter
  • Auto Electrician
  • Mechanic Diesel
  • Automotive Paint Repair
  • Plumber
  • Sheet Fabricator
  • Welder
  • Computer in Hardware and Networking
  • Automotive Body Repair
  • Information Technology
  • Production and Manufacture sector
  • Radiology Mechanic etc.

ITI Non Engineering Trades

  • Photography
  • Needle Work
  • Hair and Skin Care
  • Dress Making
  • Computer Operator and Programming Assistant
  • Cutting and Sewing
  • Health Inspector
  • Fashion Designing
  • Textile Designing
  • Food Production
  • Commercial Arts
  • Hospital house keeping etc.

यह भी देखें  LLB (एलएलबी) क्या है? LLB (एलएलबी) कैसे करें? LLB (एलएलबी) की फूल फार्म?

ITI करने के फायदे

  • आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप 8वीं 10वीं और 12वीं पास ली है तो भी आप आईटीआई कर सकते हो।
  • आईटीआई में आपको 6 महीने, 1 और 2 साल यानी कम से कम ड्यूरेशन के कोर्स करने का भी फायदा मिलता है।
  • आईटीआई करने का यह भी फायदा है कि इसमें बच्चों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का ज्ञान दिया जाता है। और
  • आईटीआई में ज्यादा ध्यान बच्चों के प्रैक्टिकल पर दिया जाता है ताकि बच्चे अच्छे से काम सीख सकें।
  • आईटीआई करने के लिए आपको किसी भी विशेष ज्ञान और अंग्रेजी के बारे में ज्ञान का होना जरूरी नहीं है।
  • कुछ बच्चों के लिए आईटीआई करने के लिए सरकारी संस्थानों में फीस भी नहीं लगती इत्यादि।

 

ITI करने के बाद आप कहां-कहां नौकरी कर सकते हो? ( Job Placement)

आईटीआई करने के बाद आप बहुत सारे क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हो। जिस कोर्स में आपने आईटीआई की है आप उससे संबंधित कोई भी नौकरी कर सकते हो। जैसे

  • ITI करने के बाद आप मोटर मकैनिक की नौकरी कर सकते हो।
  • आईटीआई करने के बाद आप वाटर फिटर बन सकते हो।
  • आईटीआई करने के बाद आप बिजली विभाग में कार्य कर सकते हो।
  • आईटीआई करने के बाद आप ब्यूटीशियन का काम कर सकते हो या फिर अपना ब्यूटी पार्लर या सैलोन खोलकर अपना बिजनेस कर सकते हो।
  • आईटीआई करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुडी नौकरी कर सकते है।
  • आईटीआई का कोर्स करने के बाद आप रेलवे विभाग में भी कार्य कर सकती हो इत्यादि।

ITI करने के बाद सैलरी

अगर आपने आईटीआई का कोर्स किया है। और आपके पास डिप्लोमा है। तो जिस भी विभाग में आप नौकरी कर रहे होंगे वहां आपकी कम से कम सैलरी 10000 से 15000 रुपए तक हो सकती है।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से आईटीआई के बारे में हर एक जानकारी मिल गई होगी। हमने अपने आर्टिकल में आईटीआई से जुड़े हर एक विषय जैसे TI क्या है, ITI course details in Hindi, ITI full form in Hindi, 10वीं के बाद ITI कैसे करें, ITI fees, Job and Eligibility इत्यादि के बारे में पूरे विस्तार से बताने की कोशिश की है। और हमने बहुत ही आसान शब्दों में अपने आर्टिकल में आपको आईटीआई की जानकारी दी है। अगर अभी भी आपके मन में आईटीआई से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हमेशा तैयार हैं।

FAQ

Q. आईटीआई कितने साल की होता है?

Ans. ITI का कोर्स 6 महीने से 2 साल तक होता है।

Q. आईटीआई करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans. आईटीआई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 14 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन विधवा और एक्स सर्विसमैन के लिए 5 साल तक छूट भी दी जाती है।

Q. आईटीआई कोर्स की फीस कितनी है?

Ans. आईटीआई कोर्स की फीस सरकारी संस्थानों में प्राइवेट संस्थानों की तुलना में कम होती है। और आपकी फीस ट्रेड के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है। अगर कुल मिलाकर बात करें तो आईटीआई कोर्स की फीस 2000 से 40000 तक हो सकती है।

Q. 12वीं के बाद आईटीआई करना सही होता है?

Ans. हां, 12वीं के बाद भी आईटीआई कर सकते हो।

Q. क्या आईटीआई और 11वीं एक साथ कर सकते हैं?

Ans. नहीं, आईटीआई और 11वीं एक साथ नहीं कर सकते।

Q. क्या अलग-अलग ट्रेड में दो बार आईटीआई की जा सकती है?

Ans. हां आप अलग-अलग ट्रेड में दो बार आईटीआई कर सकते हो। लेकिन अलग-अलग समय पर, एक साथ नहीं कर सकते।

Q. क्या बीए और आईटीआई एक साथ कर सकते हैं?

Ans. हां, आप बीए और आईटीआई एक साथ कर सकते हैं।

Leave a Comment