JBT full form in Hindi । JBT Course क्या है? जेबीटी कोर्स पूरी जानकारी?

JBT full form in Hindi, JBT Course क्या है? आज हम आपको JBT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद हर छात्र यह सोचते हैं कि अब आगे क्या करें। तो सभी अपनी पसंद के आधार पर 12वीं से आगे की पढ़ाई को चुनते हैं। उनमें कुछ इंजीनियर, डॉक्टर, वकील इत्यादि जैसे कोर्स करने में रुचि रखते हैं और कुछ शिक्षक बनना चाहते हैं। अगर आप भी एक शिक्षक बनना चाहते हो तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से JBT Course के बारे में हर एक जानकारी अच्छे से देंगे।

जैसे जेबीटी कोर्स क्या है? जेबीटी की फुल फॉर्म क्या है? जेबीटी कोर्स की पूरी जानकारी? जेबीटी करने के लिए योग्यता? जेबीटी टीचर कैसे बने इत्यादि के बारे में हर एक जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आपको हमारे आर्टिकल को शुरुआत से अंत तक अच्छे से पढ़ना पड़ेगा। तो आइए अब डिटेल में बात करते हैं जेबीटी कोर्स के बारे में।

JBT full form in Hindi । JBT Course क्या है? जेबीटी कोर्स पूरी जानकारी?

JBT full form –

तो दोस्तों जेबीटी की फुल फॉर्म Junior Basic Training/ Teacher (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) होती है। इसको करने के बाद आप एक टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। शिक्षक की नौकरी को बहुत अच्छी नौकरी माना जाता है। और एक शिक्षक को हमारे समाज में बहुत सारा मान सम्मान भी मिलता है। इसीलिए बहुत सारे लोग शिक्षक बनना चाहते हैं। और एक शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं।

जेबीटी क्या है? What is JBT course in Hindi?

तो सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि जेबीटी कोर्स 2 साल का होता है। जेबीटी कोर्स के 4 सेमेस्टर होते हैं। और जेबीटी एक डिप्लोमा कोर्स होता है। JBT कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हो।
अगर आप भी एक शिक्षक बनना चाहते हो तो आपके लिए जेबीटी काफी अच्छा डिप्लोमा कोर्स है। जेबीटी करके आप एक प्राइमरी स्कूल के टीचर बन सकते हो। जेबीटी का डिप्लोमा करने के बाद आप Primary School में एक शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते हो।

JBT Course करने के लिए योग्यता? Eligibility for JBT Course ?

जेबीटी एक डिप्लोमा कोर्स है। जेबीटी करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। अब हम इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

  • जेबीटी करने के लिए आप 12वीं पास होने चाहिए।
  • जेबीटी करने के लिए आपके 12वीं में 50% नंबर होने चाहिए।
  • जेबीटी करने के लिए आपकी आयु 18 से 26 साल होनी चाहिए।
  • आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद भी जेबीटी का कोर्स कर सकते हो। आपके ग्रेजुएशन में 45% नंबर होने चाहिए।
  • जेबीटी करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।
  • जेबीटी कोर्स 2 तरह से कर सकते हैं रेगुलर और डिस्टेंस। रेगुलर में आप कॉलेज में जाकर अच्छे से पढ़ाई पूरी करते हो। और डिस्टेंस में इग्नू के जरिए एडमिशन लेकर इस कोर्स को पूरा कर सकते हो।

JBT कोर्स कैसे करें?

जेबीटी कोर्स को 2 तरह से कर सकते हैं। और यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से जेबीटी कोर्स करना चाहते हो।

  • Regular mode (रेगुलर मोड)
  • Distancing mode (डिस्टेंसिग मोड)

Regular mode (रेगुलर मोड)

रेगुलर मोड से जेबीटी कोर्स करने के लिए आपको हर रोज कॉलेज जाना पड़ता है। और अच्छे से अपने क्लासेस अटेंड करनी पड़ती है।

Distancing mode (डिस्टेंसिग मोड)

अगर आप जेबीटी कोर्स डिस्टेंसिंग मोड से करते हो तो इसके लिए आपको हर रोज कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होती। डिस्टेंसिंग मोड में आपको सिर्फ पेपर देने के लिए ही कॉलेज जाना पड़ता है।

JBT Course (जेबीटी कोर्स) प्रवेश प्रक्रिया?

JBT कोर्स में ऐडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेजों में अलग अलग एडमिशन प्रोसेस होता है। कुछ कॉलेजों में 12वीं के नंबर के हिसाब से एडमिशन मिल जाती है।
लेकिन कुछ कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा यानी एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। अगर आप प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हो तो आपको जेबीटी कॉलेज में एडमिशन मिल जाती है। जेबीटी कोर्स में प्रवेश के लिए दो तरीके हैं।

  • Merit Based (मेरिट के आधार पर)
  • Entrance Exam (एंट्रेंस एग्जाम)

Merit Based (मेरिट के आधार पर)

जेबीटी कोर्स एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेजों में 12वीं के नंबरों के आधार पर एडमिशन दी जाती है। इसके लिए आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती। जब एडमिशन 12वीं के नंबरों के आधार पर हो तब इसे मेरिट बेस्ट एडमिशन प्रोसेस बोलते हैं।

Entrance Exam (एंट्रेंस एग्जाम)

JBT कोर्स के एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेजों में आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा यानी एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। जब आपका एंट्रेंस एग्जाम पास हो जाता है उसके बाद आपको जेबीटी के लिए कॉलेज में एडमिशन मिल जाती है।

कंप्यूटर टीचर कैसे बने? स्कूल में सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने?

JBT Course की फीस? (JBT Course Fees)

जेबीटी कोर्स की फीस हर एक कॉलेज के आधार पर अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों की फीस और प्राइवेट कॉलेजों की फीस में बहुत अंतर होता है। सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम फीस ली जाती है।

सरकारी कॉलेज की फीस

अगर आप सरकारी कॉलेज से जेबीटी कोर्स करते हो तो आपको 8000 से 20000 तक फीस देनी पड़ सकती है।

प्राइवेट कॉलेज की फीस

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से जेबीटी का कोर्स करते हो तो आपको 15000 से ₹50000 तक फीस देनी पड़ सकती है।

JBT कोर्स सिलेबस लिस्ट ? (JBT Course Syllabus list)

अगर JBT कोर्स के सिलेबस के बारे में बात करें तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि जेबीटी कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं।

  • Educational Technology
  • Teaching of arts
  • Teaching of Mathematics
  • Teaching of Hindi
  • Teaching of English
  • Teaching of Environment Science
  • Teaching of Social Studies, understanding child and learning process
  • Health and Physical Education
  • Teaching of Science etc.

JBT कोर्स के टॉप कॉलेज?

जेबीटी कोर्स के लिए टॉप कॉलेजों की सूची इस तरह से हैं

  • Indian institute of Education, Shimla
  • Kullu College of Education, Himachal Pradesh
  • City College of BTC, Lucknow
  • Vidya training institute, Delhi
  • District institute of Education and training, Kannur
  • Singhania University, Rajasthan
  • Mahatma Gandhi College of Education, Firozabad

JBT आने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

जेबीटी कोर्स करने के बाद सबसे पहले तो आप प्राइमरी स्कूल में 1 शिक्षक की नौकरी कर सकते हो। और इसके साथ साथ आप और भी पदों पर कार्य कर सकते हो। जैसे

  • School supervisor
  • Coach
  • Child care worker
  • Teacher assistant
  • Librarian
  • Teacher
  • Public relation specialist
  • School counselor
  • School front desk corporator etc.

जेबीटी कोर्स करने के बेनिफिट

  • सबसे पहले तो आप एक टीचर के रूप में नौकरी कर सकते हो।
  • आपको प्राइमरी स्कूल में आसानी से नौकरी मिल जायेगी।
  • आप अपना कोचिंग सेंटर खोल के बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते हो।
  • जेबीटी कोर्स करने के बाद आप बच्चों को ट्यूशन भी दे सकते हो।

जेबीटी कोर्स करने के बाद सैलरी? (Salary after JBT course)

  • जेबीटी कोर्स करने के बाद आप शिक्षक के तौर पर नौकरी कर सकते हो। और आपको अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है।
    जेबीटी कोर्स करने के बाद जब आपको नौकरी मिल जाती है तो आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर होती है कि आप कौन सी नौकरी करते हो और किस पद पर कार्यरत करते हो।
  • अगर कुल मिलाकर बात करें तो जेबीटी कोर्स को करने के बाद आपको कम से कम 20000 से 35000 रूपए तक मासिक सैलरी मिलती है। नौकरी के साथ जितना आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उतनी ही आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है।

निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से JBT से संबंधित हर एक जानकारी डिटेल में मिल गई होगी। जैसे JBT full form in Hindi, JBT कोर्स क्या है, JBT करने के लिए योग्यता, JBT टीचर कैसे बने, JBT कोर्स कैसे करें, JBT कोर्स की फीस, JBT के बाद कितनी सैलरी मिलती है, जेबीटी के बारे में पूरी जानकारी इत्यादि जैसे सभी टॉपिक के बारे में आपको अच्छे से सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से जेबीटी कोर्स की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर अभी भी आपके मन में JBT Course से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं।

 

बार-बार पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न उत्तर

FAQ

Q. जेबीटी कितने साल की होती है?
Ans. JBT का कोर्स 2 साल का होता है। और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

Q. जेबीटी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?
Ans. जेबीटी कोर्स करने के लिए आपके 12वीं में 50% नंबर होना अनिवार्य है।

Q. जेबीटी का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. JBT का फुल फॉर्म जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (Junior Basic Training) होता है।

Q. क्या मैं 12वीं के बाद जेबीटी कर सकता हूं?
Ans. हां, आप 12वीं के बाद जेबीटी कर सकते हो। आपके 12वीं में 50 % नंबर होने चाहिए। तब आप JBT Course की एडमिशन ले सकते हो।

Q. क्या ग्रेजुएशन के बाद जेबीटी कर सकते हैं?
Ans. हां, आप ग्रेजुएशन के बाद जेबीटी कोर्स कर सकते हो। उसके लिए आपके ग्रेजुएशन में 45% नंबर होना जरूरी है। उसके बाद आप JBT Course कर सकते हो।

Leave a Comment