M.Phil क्या होता है । M.Phil कैसे करें।

आज हम आपको एमफिल के बारे में हर एक जानकारी देने वाले हैं। M.Phil क्या होता है। M.Phil कैसे करें, एमफिल के लिए क्या-क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। और एमफिल करने के लिए फीस कितनी लगती है। आजकल कंपटीशन लेवल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि नौकरी पाना मुश्किल हो गया है l तो ऐसे में लोग M.Phil से PhD भी कर रहे हैं। ताकि उनको अच्छी नौकरी मिल सके।

M.Phil क्या होता है । M.Phil कैसे करें।

आजकल ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तो आम बात हो चुकी है सभी ग्रेजुएशन से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं । इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाए। इसीलिए M.Phil कैसे करें कैसे करें, पीएचडी करना भी जरूरी हो गया है।

M.Phil की फुल फॉर्म क्या होती है ?

एमफिल की फुल फॉर्म Master of Philosophy (मास्टर ऑफ फिलॉसफी )होती है।

M.Phil क्या होता है?

M.Phil का कोर्स 2 साल का होता है। और इसे पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करते हैं। M.Philमें आपको अपने सब्जेक्ट से जुड़ी हुई थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और रिसर्च भी करनी पड़ती है। अगर साधारण शब्दों में कहा जाए एमफिल में आपको थ्योरी ही नहीं बल्कि रिसर्च और प्रैक्टिकल के नजरिए से पढ़ाई करनी पड़ती है। जो सब्जेक्ट आपने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन में लिया होगा आप उसी सब्जेक्ट में M.Phil कर सकते हो। और एमफिल करने का विकल्प आपको प्राइवेट और सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मिल जाता है।

M.Phil का कोर्स क्यों करें?

एम फिल का कोर्स क्यों करना चाहिए अब हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में हर एक जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल अच्छे से पूरा पढ़ना होगा। अब बात करते हैं कि M.Phil का कोर्स क्यों करना चाहिए।

  • सबसे पहले तो एमफिल के कोर्स में उम्मीदवारों को स्टडी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और रिसर्च करना पड़ता है। जिससे वह अपने कोर्स से जुड़ी हर एक बारीकी को अच्छे से समझते हैं। और उसके साथ साथ एमफिल का कोर्स करने से पीएचडी करने को भी के लिए भी नॉलेज मिलता है।
  • M.Phil का कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी खासी नौकरी भी कर सकते हो। जो लोग अपना M.Phil का कोर्स पूरा कर लेते हैं वह आमतौर पर कहीं भी कॉलेज में बच्चों को शिक्षा देने में जुट जाते हैं। और यह तो आपको पता ही होगा कि भारत में टीचर की नौकरी को सबसे ज्यादा अच्छा और सुरक्षित माना जाता है।
  • M.Phil का कोर्स करने के बाद कुछ तो बच्चों को शिक्षा देते हैं। लेकिन कुछ लोग एमफिल करने के बाद अपने कोचिंग सेंटर की शुरुआत भी कर देते हैं। और वो अपने एमफिल के कोर्स की डिग्री को एक बिजनेस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एमफिल करने के बाद उम्मीदवारों को एक अच्छा रिटर्न मिलता है। आमतौर पर उम्मीदवारों को M.Phil करने में एक से दो लाख तक खर्चा आता है । और उसके बाद जब वो अपना कोर्स कंप्लीट कर लेता है अगर वह अच्छी नौकरी में लग जाता है तो प्रतिवर्ष 6 लाख से 7 लाख रुपए तक कमा सकता है। और इसके साथ साथ एमफिल करने के बाद आपको और भी कई तरह की सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।
  • M.Phil का कोर्स आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हो। जिस अध्ययन क्षेत्र में आप रुचि रखते हो उस क्षेत्र में ग्रेजुएशन और MA करने के बाद M.Phil कर सकते हो। यह एक सस्पेशल कोर्स की तरह होता है।

M.Phil करने के लिए क्या क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए?

  • सबसे पहले तो उम्मीदवार को अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी।
  • उम्मीदवार के पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% नंबर होने ही चाहिए।
  • जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के होते हैं उन्हें  5% की छूट मिल जाती है। इसके साथ-साथ अगर आपने NET, SET, GATE जैसे एग्जाम पास किए हो तो आपको कम से कम नंबर में भी थोड़ी बहुत छूट मिल जाती है।
  • अगर उम्मीदवार ने एमएससी, एमकॉम और एमए किया हो तो वह M.Phil करने के लिए एलिजिबल होता है।
  • आप किसी भी उम्र में M.Phil कर सकते हो। इसके लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं होती।
  • जिस सब्जेक्ट या स्ट्रीम में आपने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की होगी उसी सब्जेक्ट में आप एमफिल कर सकते हो।

Court Marriage कैसे करें ? 1 din me Court Marriage kese kare ?

M.Phil करने के लिए आपमें क्या-क्या स्किल होने चाहिए?

अगर आप भी एमफिल करना चाहते हो तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि M.Phil करने के लिए आपके अंदर क्या-क्या स्किल होने चाहिए।

आपके अंदर अच्छी राइटिंग स्किल, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल, एनालिटिक्स स्किल, रिजनिंग स्किल, लीडरशिप इत्यादि जैसे स्किल होने चाहिए।

M Phil कितने साल की होती है?

एम फिल का कोर्स 2 साल का होता है। और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। स्टूडेंट को 2 साल के अंदर अंदर सपने सब्जेक्ट से रिलेटेड पढ़ाई पूरी डिटेल से करनी होती है। और अपने सब्जेक्ट से जुड़ी रिसर्च करने के बाद उसके रिजल्ट बनाने पड़ते हैं। और इसके कम से कम 100 पेज बनाकर लिखने होते हैं। वैसे ऐसा कहा जा सकता है कि एमफिल पीएचडी का एक छोटा सा रूप है। इसके बाद आप पीएचडी करने के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तैयार हो जाते हैं।

M.Phil करने के लिए कितनी फीस लगती है?

 

प्रत्येक यूनिवर्सिटी में एमफिल करने के लिए अलग-अलग फीस हो सकती है। कुल मिलाकर बात करें तो govt एमफिल करने में 40000 से 60000 रूपए तक खर्चा आ सकता है। और अगर आप प्राइवेट से एमफिल कर रहे हो तो उसमें आपको 300000 से 400000 रूपए तक खर्च आ सकता है। लेकिन हर एक यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग हो सकती है।

LLB (एलएलबी) क्या है? LLB (एलएलबी) कैसे करें? LLB (एलएलबी) की फूल फार्म?

एमफिल करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?

अगर बात करें एमफिल की एडमिशन प्रोसेस की तो इसकी एडमिशन प्रोसेस भी यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। लेकिन ज्यादातर यह देखा गया है कि सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद इंटरव्यू देने के बाद उम्मीदवार को एमफिल में एडमिशन मिल जाती है। लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी ऐसा भी होता है कि  जिन्होंने नेट का एग्जाम पास कर लिया होता है तो उन उम्मीदवारों से सिर्फ इंटरव्यू लेकर उन्हें एडमिशन दे दी जाती है।

एमफिल करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

M Fill kaise kare

अगर आप भी M.Phil करने इच्छा रखते हो तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि M.Phil करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी तो अब हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं कि M.Phil करने के बाद आपको आपकी जॉब के हिसाब से सैलरी मिलेगी। आपको  50000 से 60000 रुपए तक महीने में सैलरी मिल सकती है । और समय के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। और जितना आपको एक्सपीरियंस होता रहेगा आपकी सैलरी उतनी ज्यादा बढ़ती जाएगी।

M.Phil करने के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन मिलते हैं?

एम फिल का कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन मिल जाते हैं यह आप पर डिपेंड करते हैं कि आप क्या करना चाहोगे।

  •  एमफिल करने के बाद आप टीचिंग की जॉब भी कर सकते हो।
  • एमफिल कंप्लीट करने के बाद आप पीएचडी भी कर सकते हो।
  • इस के साथ साथ अगर आपने एमफिल का कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो आप रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मीडिया जैसे बहुत ही शानदार क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हो।
  • आप M.Phil करने के बाद एक एडवाइजर की तरह भी कई इंस्टिट्यूट में काम कर सकते हो।
  • आप अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर भी स्टार्ट कर सकते हो।
  • आप अपने विषय से जुड़े किताबे भी लिख सकते हो।
  • एमफिल करने के बाद आप रिसर्च फील्ड में भी जा सकते हो।
  • एमफिल करने के बाद आपको बहुत सामान भी मिल जाता है क्योंकि M.Phil हायर लेवल की डिग्री होती है।

M.Phil करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?

यह तो आपको हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से बता ही दिया एमफिल का कोर्स हायर लेवल का कोर्स होता है। इसके बाद आपको बहुत सारे जॉब ऑप्शन से मिल जाते हैं। जैसे

  • टीचर 
  • लेक्चरर
  •  असिस्टेंट प्रोफेसर 
  • कंसल्टेड 
  • साइंटिस्ट 
  • सोशल सर्विस वर्कर 
  • स्पीकर

 

निष्कर्ष 

उम्मीद है कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से एमफिल से जुड़े सभी सवालों के जवाब तो मिल ही गए होंगे। और आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से एमफिल से जुड़ी हर एक जानकारी अच्छे से मिल गई होगी। तो अगर निष्कर्ष के रूप में कहा जाए तो एमफिल एक हायर लेवल एजुकेशन है जो कि आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हो।

और इसका कोर्स 2 साल का होता है इसमें आपको स्टडी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और रिसर्च भी करनी पड़ती है। जिस विषय में आपने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट की होती है उसी सब्जेक्ट में आप एमफिल कर सकते हो। और उसी सब्जेक्ट में आपको स्टडी के साथ-साथ रिसर्च और प्रैक्टिकल भी करना होता हैं।

 

बार-बार पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q. एमफिल करने के लिए क्या आयु सीमा होनी चाहिए?

Ans. एमफिल करने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आप किसी भी उम्र में एमफिल कर सकते हो।

Q. एमफिल का कोर्स करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में कितने नंबर होने चाहिए?

Ans. एमफिल का कोर्स करने के लिए आपके पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% नंबर होने चाहिए।

Q. M.Phil कितने साल की होती है?

Ans. M.Phil 2 साल की होती है। और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

Q. क्या एमफिल में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है?

Ans. हां M.Phil में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा।

Leave a Comment